सहारनपुरः आज सहारनपुर के वार्ड न.17 से बसपा प्रत्याशी अमित चौधरी ने समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के गांव दर गांव भ्रमण किया ।
बसपा प्रत्याशी अमित चौधरी ने आज समर्थकों के साथ गांव - जुड़डी, रशूलपुर, काजीबास, रणदेई व ग्राम गोकलपुर में जन सभाएं की और गांव का भ्रमण करते हुए लोगों से वोट की अपील की।
इस दौरान बसपा प्रत्याशी अमित चौधरी के साथ भारी संख्या में समर्थक व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे व गांव दर गांव की गई जन सभाओं में भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली
Comment