इसलिए हिन्दू जनजागृति समिति ने ‘ऑनलाइन’ हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का आयोजन किया है । यह सभा रविवार, 21 फरवरी को सायं. 7 बजे ‘ऑनलाइन’ आरंभ होगी । इस सभा में देहलीके भूतपूर्व विधायक श्री. कपिल मिश्रा, हिंन्दू जनजागृति समितिके धर्मप्रचारक पू. निलेश सिंगबाळ तथा सनातन संस्थाके धर्मप्रचारक श्री. आनंद जाखोटिया इन वक्ताओंका बहुमूल्य मार्गदर्शन मिलनेवाला है ।
हिंदू जनजागृति समिति हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए अविरत कार्यरत है । धर्मशिक्षा, धर्मजागृति, धर्मरक्षा, राष्ट्ररक्षा और हिन्दू संगठन आदि समिति के कार्य की पंचसूत्री है । इसके लिए समिति द्वारा हिन्दू अधिवेशन, धर्मशिक्षावर्ग, व्याख्यान, आंदोलन, सभा आदि उपक्रम कार्यान्वित किए जाते हैं । इसके द्वारा सक्रिय संगठन बन रहा है । इन सभाओं में सर्वप्रथम दिया गया धर्माधारित हिन्दू राष्ट्र की स्थापना का नारा अब देशव्यापी हो गया है ।
Comment