हुगलीः जिले में चल रहे मतदान के बीच एक सनसनीखेज मामला सामने आया है यहां तारकेश्वर के रामनगर इलाके में केंद्रीय वाहिनी के जवान पर एक नाबालिग के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगा है । दरअसल स्थानीय प्रशासन के तरफ से तारकेश्वर के रामनगर प्राथमिक विद्यालय के 168 नंबर बूथ पर 8 केंद्रीय वाहिनी के जवानों के ठहरने की व्यवस्था की गई थी ।
पीड़िता की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान से 1 दिन पहले सोमवार की रात 8:00 बजे उनकी नाबालिग बेटी 168 नंबर बूथ वाले रास्ते से होकर अपने सहपाठी के घर किताब बदलने जा रही थी तभी केंद्रीय वाहिनी के एक जवान की नजर उस पर पड़ी । निर्जन स्थान से गुजर रही नाबालिग को अकेले देखते ही केंद्रीय वाहिनी के जवान की नियत खराब हो गई और उसने नाबालिक को पकड़कर पास के फूल के बागान में ले जाकर उसके साथ यौन शोषण किया ।
नाबालिग के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए स्थानीय लोगों को अपनी तरफ आता देख केंद्रीय वाहिनी का जवान स्कूल के कमरे में जाकर छिप गया आक्रोशित भीड़ ने केंद्रीय वाहिनी के जवान को पकड़कर कमरे से बाहर निकाला और इसकी जूतों से पिटाई की । खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में हस्तक्षेप करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले की जांच जारी है मामले की उचित कार्रवाई की जाएगी, वहीं पीड़ित परिवार के तरफ से अब तक थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई ।
Comment