चन्नईः तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सात साल के एक बच्चे के मुंह से 526 दांत निकाले गए हैं. हैरानी की बात यह है कि ये दांत जबड़े की हड्डी में इस कदर लगे हुए थे कि बाहर से दिखाई ही नहीं देते थे. डेंटिस्ट्स ने सर्जरी करके कुल 526 दांत निकाले. अब इस बच्चे के मुंह में 21 दांत बचे हैं. सर्जरी के बाद बच्चे के जबड़े और पूरे मुंह में होने वाला दर्द भी खत्म हो गया है. बताया गया कि सात साल के रवींद्रनाथ के दाएं गाल पर सूजन देखकर उसके पैरंट्स को लगा कि दांत सड़ गया है. हालांकि बाद में पता चला कि रवींद्र के जबड़े के नीचे 526 दांत छिपे हुए थे. बुधवार को रवींद्र ने मीडिया के सामने अपने चेहरे को छूकर बताया कि अब उसके दांत और जबड़ों में दर्द नहीं है. थोड़ी बहुत सूजन जरूर है लेकिन वह भी धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी.
Comment